भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
व्यय विभाग
मुख्य सलाहकार लागत
अंग्रेजी के लिए
मुख्य सलाहकार लागत की वेबसाइट पर आपका स्वागत है
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिए गए सभी दान, आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 जी के तहत कर योग्य आय से 100% कटौती के लिए अधिसूचित हैं।

Skip Navigation Links
Skip Navigation Links
किए गए प्रमुख अध्ययन
 
 
मंत्रालय/विभाग
का नाम
अध्ययन का नाम
 
सूक्ष्म, लघु और मध्यम
उद्यम मंत्रालय
उत्पादन, मूल्य संवर्द्धन, रोजगार सृजन, खादी ग्राम उद्योग आयोग के माध्यम से सरकार द्वारा जारी बैंक क्रेडिट का प्रभाव।
 
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक
गैस मंत्रालय
पेट्रोलियम उत्पादों से संबंधित स्टॉक हानि/लाभ के संबंध में विशेषज्ञ समिति।
 
रसायन और उर्वरक मंत्रालय पेट्रोलियम उत्पादों पर तेल विपणन कंपनियों की अल्प-वसूली। उर्वरक सब्सिडी की समवर्ती आंतरिक लागत लेखापरीक्षा। परिवर्तन लागत का निर्धारण, संसाधन लागत और डीपीसीओ 1995 में शामिल औषधियों के लिए क्षति मानकों पर कार्रवाई करना। डीपीसीओ 1979 के तहत औषध कंपनी की देयता, केडिला लेबोरेट्रीज के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर गठित समिति के सदस्य के नाते।
 
पोत परिवहन मंत्रालय सेतुसमुन्द्रम शिप कनाल परियोजना के लिए निकर्षण दर का निर्धारण।
 
कृषि मंत्रालय बाजार हस्तक्षेप स्कीम के तहत विभिन्न कृषि मदों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा देय सब्सिडी दावों की जांच। सेब, मिर्च, अदरक, हतकोरा आदि मामलों का अध्ययन किया।
 
संचार मंत्रालय डाक विभाग: डाक सेवाओं के शुल्क और प्रयोक्ता प्रभारों की समीक्षा।
 
डाक विभाग घरेलू डाक की ढुलाई के लिए डाक विभाग द्वारा एनएसीआईएल को देय डाक दर।
 
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं
सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
लेवी शर्करा मूल्य का अध्ययन।
 
इस्पात मंत्रालय लौह अयस्क के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा अपनाई जाने वाली मूल्य निर्धारण विधि।
 
वस्त्र मंत्रालय एसोसिएशन ऑफ कॉरपोरेशन्स एपेक्स सोसायटीज ऑफ हेंडलूम्स (एसीएएसएच) के माध्यम से आपूर्त हथकरघा मदों के लिए मूल्य निर्धारण। सूती बेड शीट की मद का अध्ययन।
 
रक्षा मंत्रालय सैनिक फार्मों द्वारा अपनाई गई एक्रुअल एकाउंटिंग सिस्टम की समीक्षा।
 
राजस्व विभाग
वित्त मंत्रालय
इस अवधि के दौरान ऑटो कंपोनेंट्स, सिरेमिक टाइल्स, बाइसिकल पार्ट्स, घड़ियों, फार्मास्यूटिकल्स एंड टूअर ऑपरेटिंग सर्विसेज से संबंधित छूट की जांच की गई।
अफीम के निर्यात मूल्य का निर्धारण।
 
गृह मंत्रालय एकल निविदा प्रणाली के तहत 'इंटरसेप्टर बोट्स' की आपूर्ति की लागत का विश्लेषण। टियर स्मोक शैल्स का मूल्य निर्धारण और टीएसयू - बीएसएफ के तुलन-पत्र की जांच।
भेल (बीएचईएल) द्वारा रेलवे फैक्टरियों को आपूर्त 'ट्रेक्शन एंड इलेक्ट्रिक्स इक्विपमेंट के अंतिम मूल्य का निर्धारण।
 
रेल मंत्रालय बीईएमएल द्वारा आपूर्त किए जा रहे 'रेलवे कोचेज' के मूल्यों की जांच।
विनिर्माण इकाइयों द्वारा आपूर्त किए जा रहे 'बोगिज फॉर कोचेज' का लागत विश्लेषण।
 
स्वास्थ्य एवं परिवार
कल्याण मंत्रालय
सीएबीजी के संबंध में सीजीएचएस के लिए पैकेज दरों के निर्धारण के लिए अध्ययन। स्वायत्त निकायों तथा अर्द्ध-सरकारी संगठनों के कर्मचारियों के लिए सीजीएचएस सुविधाओं की लागत।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संदर्भ के आधार पर बेहतर व्यय प्रबंधन के लिए शुल्क एवं प्रयोक्ता प्रभारों के लिए 'इग्नू' का अध्ययन।
 
परियोजनाओं/स्कीमों के लिए
लागत विश्लेषण
'राष्ट्रीय भेषज शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान' के कार्यनिष्पादन के आधार पर सामाजिक लागत लाभ विश्लेषण।
राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान के उन्नयन के लिए लागत लाभ विश्लेषण।
 
 
हम भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों के लागत सलाहकारों के रूप में कार्य करते हैं