भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
व्यय विभाग
मुख्य सलाहकार लागत
अंग्रेजी के लिए
मुख्य सलाहकार लागत की वेबसाइट पर आपका स्वागत है
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिए गए सभी दान, आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 जी के तहत कर योग्य आय से 100% कटौती के लिए अधिसूचित हैं।

Skip Navigation Links
Skip Navigation Links
  लागत लेखा मामलों में मंत्रालयों और सरकारी उपक्रमों को परामर्श देना और उनकी ओर से लागत जांच कार्य करना  


लागत लेखा और चार्टर्ड एकाउंटेंट से युक्त यह एक व्यावसायिक निकाय है।
---------------------------------------------------------------------------
मूलभूत सामर्थ्य
 
  • केन्द्र सरकार में लागत और प्रबंधन लेखा मामलों में विशेषज्ञता का भंडार।
  • लागत और मूल्य निर्धारण, लागत में कटौती और लागत दक्षता पर अध्ययन से संबंधित मामलों पर कार्रवाई करने वाली प्रमुख व्यावसायिक एजेंसी।
  • विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी एजेंसियों के लिए व्यावसायिक सहायता प्रदान करने के लिए।
  • गैर लाभ योजनाओं का लागत लाभ विश्लेषण ।
 
केन्द्र सरकार की एक स्वतंत्र एजेंसी के रूप में कार्य करना।
---------------------------------------------------------------------------
दूरदर्शिता
संचालन, स्कीमों और परियोजनाओं में लागत दक्षता प्राप्त करने में सरकार की सहायता करना।
हम भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों के लागत सलाहकारों के रूप में कार्य करते हैं